बंगाल में थम नहीं रही मॉब लिचिंग, 2 दिनों में 3 को पीट-पीटकर मार डाला
संसद द्वारा कानून बनाए जाने और मौत की सजा का प्रावधान करने के बावजूद मॉब लिंचिग की घटना नहीं थम रही है. पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के जमालपुर में गाय चुराने के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद अब मुर्शिदाबाद जिले के जालंगी में बकरी चुराने के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस तरह से दो दिनों में तीन की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम शेख राहुल बताया गया है. शेख राहुल की मौत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरी चुराने के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इससे जालंगी में सनसनी फैल गई. घटना शनिवार रात मुर्शिदाबाद के जालंगी थाने के हरि भक्तपुर इलाके में हुई है. मृत युवक का नाम शेख राहुल है. उसका घर जालंगी के फरीदपुर इलाके में है.
सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि शेख राहुल नबीरुद्दीन मंडल नाम के शख्स के घर बकरी चुराने गया था और उसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई.
बकरी चुराने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला
घटना की सूचना पाकर जालंगी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे बचाया गया और सादिखंडयार को ग्रामीण अस्पताल ले गए. उनकी शारीरिक स्थिति खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
2 दिनों में तीन की पीट-पीटकर हत्या
बता दें कि हाल में केंद्र सरकार ने क्रिमिनल लॉ में संशोधन किया है. इस संशोधन विधेयक पर संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहली बार देश में मॉब लिंचिंग के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया गया है.
संसद में विधेयक पारित होने के बाद लगातार दो दिन पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. जमालपुर के बाद अब जालंगी में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. दो दिन में तीन लोगों की हत्या की गई है. बंगाल में लगातार मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटना से प्रशासन चिंतित है.