Mobile Hacking की टेंशन? आज़माएं ये 4 मूलमंत्र, कोई छू भी नहीं पाएगा आपका फोन
स्मार्टफोन हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, बहुत से ऐसे काम हैं जो घर बैठे मोबाइल से ही पूरे हो जाते हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ-साथ खतरे भी बढ़े हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हम सभी कभी न कभी कोई न कोई ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका हैकर्स फायदा उठा लेते हैं.
आप लोग भी अगर चाहते हैं कि कोई भी Hacker आपका स्मार्टफोन छू भी न पाए तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें. इन बातों को नजरअंदाज करने की छोटी सी लापरवाही आपका बैंक अकाउंट तक खाली करवा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि हैकर्स से आप कैसे अपने पैसे और अपने मोबाइल को सेफ रख सकते हैं.
Smartphone Mistake: इस गलती से बचें
बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं जो ऐप ढूंढने के लिए पहले तो Google Play Store या फिर Apple App Store पर जाते हैं. लेकिन जब दोनों ही ऑफिशियल स्टोर पर ऐप नहीं मिलता तो ऐप को फोन में डालने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स की तरफ रुख कर लेते हैं. थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स कितने सेफ हैं और कितने नहीं, ये कोई नहीं जानता.
इन प्लेटफॉर्म्स पर आप लोगों को जो ऐप चाहिए उसकी APK File जरूर मिल जाती है जिसे आप फोन में इंस्टॉल भी कर लेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि ये फाइल कितनी सेफ है? फाइल डाउनलोड करने से पहले खुद से ये सवाल पूछिए, हो सकता है हैकर्स ने इस फाइल में ऐसा कुछ डालो हो जिससे आपका फोन हैक हो जाए, सोचिए तब आप क्या करेंगे…? इसलिए इस बात की सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर या फिर एपल ऐप स्टोर के अलावा थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स से ऐप डाउनलोड न करें.
Mobile Apps को रखें अपडेट
ऐप्स का अपडेट क्यों आता है, क्या आपने कभी सोचा है? ऐप का अपडेट बहुत से बग्स को फिक्स और नए फीचर्स को रोलआउट करने के लिए किया जाता है. अगर आपने ऐप अपडेट नहीं किया और अगर ऐप में कोई बग हुआ तो हैकर्स इन बग्स का फायदा उठाकर फोन को हैक कर सकते हैं. इसलिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर चेक करते रहें और अगर कोई अपडेट है तो ऐप को अपडेट जरूर करें.
Public WiFi इस्तेमाल करने से बचें
लोग मोबाइल डेटा बचाने के चक्कर में जहां भी फ्री वाई-फाई मिलता है फोन कनेक्ट कर लेते हैं. लेकिन फ्री का चक्कर बहुत ही भारी पड़ सकता है, ज़रा सोचिए कि आपने ओपन पब्लिक वाई-फाई से फोन को कनेक्ट किया और आपका फोन किसी हैकर से हैक कर लिया तो…? इस तरह की गलती करने से बचें और पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें.
Password Save करने से बचें
हम सभी की जिंदगी पासवर्ड्स के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड, बैकिंग ऐप का पासवर्ड आदि. इतने सारे पासवर्ड्स को याद रखना मुश्किल होता है तो ऐसे में लोग ब्राउजर में ही पासवर्ड को सेव करना शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है.
ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करने पर पासवर्ड लीक होने का खतरा रहता है, हैकर्स आपका पासवर्ड चुराकर आपके डिवाइस में घुसकर आपका निजी डेटा भी चुरा सकते हैं. ऐसे में सलाह दी जाती है कि ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करने के बजाय आप किसी ट्रस्टेड पासवर्ड मैनेजर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Cyber Crime Helpline Number
अगर आपके साथ हैकिंग जैसी कोई भी घटना होती है तो आप पर या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की जा सकती है.