Mobile in Shirt Pocket: शर्ट की जेब में रखते हैं फोन? नुकसान जानने के बाद कर लेंगे तौबा

आप भी Smartphone तो चलाते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शर्ट की जेब में फोन को रखने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं? अगर आपको भी शर्ट की जेब में फोन रखने की आदत है तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है. हम आज आप लोगों को शर्ट की जेब में फोन रखने के कुछ नुकसान बताने वाले हैं.
शर्ट की जेब में फोन रखने के नुकसान जानने के बाद आप लोग भी अपनी इस आदत से तौबा कर लेंगे. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से हैं वो नुकसान जो आपको परेशान कर सकते हैं.
पहला नुकसान
शर्ट की जेब हो या फिर जीन्स की जेब, फोन से निकलने वाले रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन की वजह से हेल्थ पर असर पड़ सकता है. इस बात की सलाह दी जाती है कि हमेशा फोन को शरीर से दूर ही रखना चाहिए, जिससे कि आपको हेल्थ से जुड़ी कोई भी समस्या न हो.
दूसरा नुकसान
अगर आप भी शर्ट की जेब में फोन रखते हैं तो इससे मोबाइल गिरने का जोखिम बढ़ जाता है. अगर फोन गिरा तो स्क्रीन टूट सकती है या फिर फोन पूरी तरह से डैमेज भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो नुकसान होना तय समझिए.
तीसरा नुकसान
शर्ट की जेब में फोन रखने से एक घाटा ये है कि फोन हर वक्त दिखता रहता है जिस वजह से चोर भी आसानी से फोन निकाल सकते हैं. फोन को चोरों की बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो फोन को ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर न पड़े.
Smartphone रखने के सही तरीके की बात करें तो मोबाइल फोन के लिए रेडिएशन कवर और केस आते हैं, आप फोन रखने के लिए केस या कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस बात को भी सुनिश्चित करें कि फोन लंबे वक्त तक शरीर के संपर्क में न रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *