पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट बंद, आतंकियों को पकड़ने के लिए जारी है सर्च ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी में आज से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बता दें कि राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के जंगलों में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के चार जवानों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही आतंकियों ढूंड निकालने के लिए बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान जारी है। गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अब सर्च ऑपरेशन के बीच पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बड़े पैमाने पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन
इतने बड़े आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया है। एक अधिकारी ने बताया, “इलाके में रात की घेराबंदी के बाद आज सुबह व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू हो गया है।” उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।
#WATCH | Search operations by the security forces in the forest area of Dera ki Gali in the Rajouri sector in J&K continue after the terrorist attack on Army vehicles on 21st December
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SYggTaVuhd
— ANI (@ANI) December 23, 2023
आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। माना जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने पहाड़ों से सेना के वाहनों को निशाना बनाने के लिए इस क्षेत्र को चुना था। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद आतंकियों ने कथित तौर सैनिकों के हथियार भी लूट लिए। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस इलाक में पिछले दो महीनों में यह दूसरी घटना है। यह क्षेत्र हाल तक शांतिपूर्ण था। पिछले दो सालों के दौरान यहां 35 सैनिक शहीद हुए हैं।