Mobile Software Update: क्या सॉफ्टवेयर अपडेट करना है जरूरी? समझ लीजिए फायदे और नुकसान
Smartphone चलाते वक्त कई बार हम लोग नोटिस करते हैं कि सॉफ्टवेयर अपडेट आया हुआ है, लेकिन फिर खुद से ही ये सवाल करने लगते हैं कि आखिर कंपनी बार-बार क्यों सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती रहती है? बहुत से लोग तो ऐसे हैं तो अपडेट आते ही तुरंत फोन में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो Software Update को इग्नोर कर अपने बाकी कामों में लग जाते हैं.
आज हम आप लोगों को इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि Smartphone Software Update आने के बाद फोन में नया अपडेट डालने से आपके फोन को फायदा होता है या फिर नुकसान? सिक्के के दो पहलू हैं, अगर फायदा है तो नुकसान भी है. आइए आपको समझाते हैं कि अपडेट करने से क्या फायदे होते हैं और इसका क्या नुकसान है?
Bug Fix और यूजर एक्सपीरियंस
कई बार पुराने सॉफ्टवेयर में छोटी-मोटी खामियां या बग्स आ जाते हैं, जिन्हें कंपनी अपडेट के जरिए ठीक करने का काम करती है. कई बार आप लोगों को फोन चलाते वक्त जो दिक्कतें आ रही हैं, इस बात को जानने के लिए डेवलपर्स लोगों से फीडबैक कलेक्ट करते हैं और फिर इस फीडबैक के आधार पर यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए काम करने लगते हैं. फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ बाकी चीजों को अपग्रेड करने का भी काम किया जाता है.
Compatibility Issue
मोबाइल चलाते वक्त स्मार्टफोन यूजर्स को सॉफ्टवेयर में किसी तकनीकी खामी की वजह से ऐप्स के साथ कम्पैटिबिलिटी इशू का सामना करना पड़ता है. हैंडसेट में आ रहे कम्पैटिबिलिटी इशू को नए अपडेट के जरिए दूर किया जाता है.
Mobile Software Update Download: क्या है नुकसान?
कई बार ऐसा देखा गया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद कुछ यूजर्स को नए अपडेट में बग्स को लेकर शिकायत आती है, या फिर कुछ यूजर्स फोन में किसी नई परेशानी का सामना करने लगते हैं जिस वजह से यूजर्स की परेशानी बढ़ने लगती है. यही वजह है कि कुछ लोग नया सॉफ्टवेयर अपडेट देखकर भी इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार ऐसा हो.