Mobile Tips: App Uninstall करने के बाद भी आपका डेटा हो रहा शेयर! ऐसे बचें

हर वो व्यक्ति जो Smartphone चलाता है इस बात से परेशान होता है कि क्यों ये ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद इतनी सारी परमिशन मांगने लगते हैं. मैसेज, कॉन्टैक्ट्स, फोन की गैलरी और भी ढेरों परमिशन मांगने के बाद तो ये ऐप्स आपके फोन में काम करने लगते हैं. ऐप को चलाने के लिए आप और हम सभी इन Mobile Apps को परमिशन दे भी देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि फोन से अन-इंस्टॉल होने के बाद भी इन ऐप्स के पास आपके फोन का एक्सेस रहता है?
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐप फोन का डेटा एक्सेस कर रहा है और किस तरह से इन ऐप्स को रोकें?
Tips and Tricks: ऐसे बचाएं अपना Mobile Data
फोन की सेटिंग्स में Google ऑप्शन में जाएं और Manage Your Google Account पर क्लिक करें. इसके बाद डेटा एंड प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Third Party Apps & Services ऑप्शन दिखेगा.
थर्ड पार्टी ऐप्स एंड सर्विस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपके सामने सभी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जिन्हें अब तक आपने अपने फोन में इंस्टॉल किया है. इस लिस्ट में आपको उन ऐप्स के भी नाम दिखेंगे जिन्हें आप फोन से अन-इंस्टॉल कर चुके हैं.

जिस ऐप को आप अन-इंस्टॉल कर चुके हैं, एक-एक कर ऐप के नाम पर क्लिक करें, इसके बाद आपको लिखा मिलेगा कि ऐप के पास कुछ एक्सेस अब भी है. इसके अलावा आप लोगों को इन ऐप्स के साथ सभी कनेक्शन डिलीट करने का एक ऑप्शन भी दिखेगा.

आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका काम बन जाएगा. ऐसा ही काम आपको हर एक ऐप के लिए करना होगा जिसे आप फोन से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *