Mobile Tips: छुपकर देख रहे दूसरी लड़की की फोटो? गर्लफ्रेंड से बचा लेगी फोन की ये सेटिंग
Smartphones हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, बिल पेमेंट हो या फिर पैसा भेजना हो, सभी काम फोन से चुटकियों में निपट जाते हैं. कभी सोचा है कि फोन पर सीक्रेट काम करते वक्त अगर गर्लफ्रेंड या फिर कोई करीबी आ जाए तो क्या होगा? हड़बड़ाहट में फोन लॉक करते वक्त कोई भी नोटिस कर सकता है कि आप फोन को लॉक कर रहे हैं, लेकिन अब बस और नहीं.
हम आज आपको फोन की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसे अगर आपने ऑन कर लिया तो अगली बार ऐसा कुछ होने पर आपको बस स्क्रीन पर दो बार टैप करना होगा. जैसे ही आप फोन की स्क्रीन पर टैप करेंगे आपका काम बन जाएगा.
Tips and Tricks: ऐसे चेंज करें फोन की ये सेटिंग
फोन पर गलती से किसी ने भेज दिए पैसे तो न हों खुश, हो सकता है बड़ा फ्रॉड
फोन पर गलती से किसी ने भेज दिए पैसे तो न हों खुश, हो सकता है बड़ा फ्रॉड
49 रुपये में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, खुशी से उछल पड़े यूजर्स!
49 रुपये में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, खुशी से उछल पड़े यूजर्स!
12GB रैम वाले Poco X6 5G की सेल शुरू, हाथों-हाथ मिलेगी 3 हजार की छूट
12GB रैम वाले Poco X6 5G की सेल शुरू, हाथों-हाथ मिलेगी 3 हजार की छूट
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स को ओपन कर लें. इसके बाद आपको फोन की सेटिंग में जाकर Tap to Wake या फिरडबल टैप टू लॉक नाम से ऑप्शन को ढूंढना होगा. इस ऑप्शन को ढूंढकर ऑन कर लें, एक बार ये फीचर ऑन हो गया तो अगली बार जब भी आप फोन की स्क्रीन पर दो बार टैप करेंगे फोन की स्क्रीन लॉक-अनलॉक होने लगेगी.
अगर आप कहीं भी फोन रखकर भूल जाते हैं तो भी आप लोगों को फोन में नीचे बताई गई सेटिंग को ऑन कर लेना चाहिए, नहीं तो कोई भी आप लोगों का फोन आसानी से खोल लेगा. फोन की सिक्योरिटी को कैसे बढ़ाएं? आइए जानते हैं.
ऐसे बढ़ाएं फोन की सिक्योरिटी
डबल टैप वाले फीचर के अलावा और भी कई तरीके हैं जिनके जरिए आप लोग फोन की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं. सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए पिन लॉक या फिर आप पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप चाहें तो फेस लॉक-अनलॉक या फिंगरप्रिंट लॉक-अनलॉक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।