मोदी कैबिनेट ने बढ़ाई नारियल गरी की MSP, बिहार में गंगा पर पुल-त्रिपुरा में हाईवे को मंजूरी
आज कैबिनेट की बैठक में कोपरा (नारियल) का MSP में बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही बिहार के दीघा से सोनपुर गंगा नदी पर 6 लेन ब्रिज को मंजूरी दी गई. इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी निकल सकेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में अपार संभावनाएं है और पीएम मोदी ने बहुत बिहार की मदद की है. मखाना का उदाहरण हमारे सामने है. कनेक्टिविटी हो या वाटर-वे हो. बिहार मोदी सरकार की प्राथमिकता थी, है और रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह पुल 3064 करोड़ की लागत से 42 महीने में पूरा होगा. 4.5 किमी लंबा पुल जो नार्थ बिहार को साऊथ बिहार से जोड़ेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “बिहार में दीघा से सोनपुर जिले के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज गंगा नदी पर (मौजूदा नदी के पश्चिमी किनारे के समानांतर) 4556 मीटर लंबे, 6-लेन उच्च स्तरीय/अतिरिक्त केबल वाले नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी. दीघा-सोनेपुर रेल-सह सड़क पुल) और ईपीसी मोड पर बिहार राज्य में पटना और सारण जिलों (एनएच-139डब्ल्यू) में दोनों तरफ इसके पहुंच मार्ग होंगे.
बिहार में 3,064.45 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये है जिसमें 2,233.81 करोड़ रुपये की सिविल निर्माण लागत शामिल है. यह पुल यातायात को तेज़ और आसान बना देगा जिसके परिणामस्वरूप राज्य, विशेषकर उत्तर बिहार का समग्र विकास होगा.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.