Modi Cabinet TDP: एक की उम्र 36 साल, दूसरे की संपत्ति 5 हजार करोड़ के पार…मोदी सरकार में मंत्री बनने वाले ये हैं TDP के दो सांसद
नरेंद्र मोदी आज लगातारी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच, चर्चा थी कि एनडीए के सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह दी जाएगी, जिन पर अब मुहर लग गई है. टीडीपी के दो सांसद एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसमें श्रीकाकुलम से तीन बार सांसद रहे किंजरापु राम मोहन नायडू (36) और पहली बार सांसद बने डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी (48) का नाम शामिल है.
राम मोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, पेम्मासानी राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. राज्य के सबसे युवा सांसदों में से एक राम मोहन नायडू ने उत्तरी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से वाईएसआरसीपी के तिलक पेराडा को 3.2 लाख वोटों के अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. नायडू को 7 लाख 54 हजार 328 वोट मिले हैं, जबकि वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार तिलक पेराडा को 4 लाख 26 हजार 427 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसे मात्र 7172 वोट मिले.
राम मोहन नायडू ने अमेरिका से की पढ़ाई
राम मोहन नायडू के पिता येरन नायडू एक वरिष्ठ पार्टी नेता रहे. वह 1996 और 1998 के बीच संयुक्त मोर्चा सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. उनके चाचा के अच्चेन्नायडू टेक्काली से विधायक और टीडीपी राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं. आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करने के बाद राम मोहन नायडू ने अमेरिका के इंडियाना स्टेट में पर्ड्यू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर लॉन्ग आइलैंड से एमबीए किया.
टीडीपी के दूसरे नेता डॉ. चंद्रशेखर केंद्रीय मंत्री बनने जा रहे हैं. उनका परिवार दशकों से टीडीपी के लिए काम कर रहा है. टीडीपी ने चंद्रशेखर को पहली बार गुंटूर सीट से टिकट दिया था और उन्होंने वाईएसआरसीपी के किलारी वेंकट रोसैया को हरा दिया. टीडीपी नेता को 8 लाख 64 हजार 948 वोट मिले, जबकि वाईएसआरसीपी के नेता किलारी वेंकट रोसैया को 5 लाख 20 हजार 253 वोट मिले. डॉ. चंद्रशेखर ने रोसैया को 3 लाख 44 हजार 695 वोटों के अंतर से हराया.
डॉ. चंद्रशेखर अमीर सांसदों की लिस्ट में शामिल
दिलचस्प बात ये है कि 48 साल के एनआरआई मेडिकल डॉक्टर चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक रहे हैं. उनके परिवार के पास 5,785 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. डॉ. चंद्रशेखर ने 1999 में डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से एमबीबीएस किया है. इसके बाद उन्होंने 2005 में अमेरिका के पेनसिल्वेनिया के गीसिंजर मेडिकल सेंटर से इंटरनल मेडिसिन में एमडी किया.