मोदी सरकार ने बेचा रिकॉर्ड 12 टन सोना, गोल्ड बॉन्ड के लिए टूट पड़े निवेशक

मोदी सरकार का सस्ता सोना यानी सॉवरने गोल्ड बॉन्ड की इस बार रिकॉर्ड बिक्री हुई है। इसमें इन्वेस्टमेंट को लेकर आम लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरने गोल्ड बॉन्ड की जारी तीसरी सीरीज में निवेशकों ने रिकॉर्ड खरीदारी की है।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीरीज में 1 करोड़ 21 लाख 06 हजार 807 ग्राम (12.11 टन सोने के बराबर) की खरीदारी की गई, जो किसी भी सीरीज में सर्वाधिक है। यह सीरीज 18 से 22 दिसंबर 2023 के बीच जारी हुई थी, जो 66वां सॉवरने गोल्ड बॉन्ड था। इसका मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था।

इससे पहले सबसे ज्यादा 1 करोड़ 16 लाख 73 हजार 960 ग्राम सोने (11.67 टन सोने के बराबर) की खरीदारी 65वें सॉवरने गोल्ड बॉन्ड के लिए हुए थी। यह मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी सीरीज थी, जो 20 सितंबर 2023 को जारी की गई थी।

इसलिए बढ़ा आकर्षण

दिसंबर 2017 में जारी देश के पहले सॉवरने गोल्ड बॉन्ड से मिले शानदार मुनाफे ने निवेशकों को उत्साहित किया है। पहले बॉन्ड में निवेशकों को 157 फीसदी से ज्यादा का कुल रिटर्न और 12 फीसदी से ज्यादा का वार्षिक रिटर्न मिला था। वहीं, परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले सॉवरने गोल्ड बॉन्ड को बेचने से होने वाला मुनाफा भी करीब 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *