मोदी सरकार देगी 1 लाख 70 हजार नई नौकरियां… 75,000 लोगों को मिलेगा यह रोजगार
मोदी कैबिनेट ने मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार और नौकरी के लिए 6000 करोड़ रुपये निवेश की मंजूरी दी है. केंद्र सरकार अगले चार सालों में मछली पालन क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये निवेश करेगी.
इससे किसानों और महिलाओं को विशेष रूप से लाभ मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY) की मंजूरी के बाद मछली पालन करने वाले किसानों को बीमा के साथ रोजगार शुरू करने के भी कई अवसर मिलेंगे. केंद्र सरकार की कैबिनेट कमिटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने फिशरीज सेक्टर में नई संभावनाओं को देखते हुए यह बड़ा ऐलान किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 6000 करोड़ रुपये की स्कीम है. इस स्कीम के जरिए किसानों के साथ-साथ मछुआरों, मछली पालन करने वाले मजदूरों को भी सस्ते लोन मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 तक अगले चार वर्षों की अवधि में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की मंजूरी दी है.