मोदी कर रहे थे प्राण प्रतिष्ठा, तब कहां था विपक्षी INDIA गठबंधन? कोई सोशल मीडिया, तो कोई मंदिर में दिखा
अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान थे। इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राम मंदिर के आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हालांकि विपक्षी गठबंधन गायब दिखा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सदस्यों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। दरअसल कांग्रेस समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों के प्रमुख नेता अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए, हालांकि इनमें से कुछ दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर रामलला की तस्वीर साझा करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दीं और ‘जय सियाराम’ का उद्घोष किया।
कांग्रेस, सीपीआई (एम) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का “राजनीतिकरण” करने के लिए भाजपा पर हमला बोला, वहीं आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) जैसी अन्य पार्टियां देश भर में हुए जश्न में शामिल हुईं।