मैच के हीरो होंगे मोहम्मद सिराज और फाफ डुप्लेसी, पर दिल जीतने वाला काम तो विराट कोहली ने किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह से हराकर IPL 2024 की चौथी जीत हासिल की. मोहम्मद सिराज और कप्तान डुप्लेसी इस मैच के हीरो बनकर उभरे. पहले सिराज ने अपनी गेंद से कहर बरपाया फिर डुप्लेसी ने चेज करते हुए अपने बल्ले से तूफान ला दिया.
उन्होंने 23 गेंद में ही 64 रन ठोक डाले. इन खिलाड़ियों के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली एक बार फिर सारी महफिल लूट ले गए. पहले फील्डिंग करते हुए उन्होंने रनआउट करके दिल जीता, फिर पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देकर चर्चा का विषय बने और अंत में तो कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया है.
कोहली ने आउट करने वाले को दी जर्सी
विराट कोहली के मैदान पर होने से ही पूरा स्टेडियम में फैंस के बीच ऊर्जा भरा हुआ रहता है. मैच के दौरान वो किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ पूरी जान झोंक देते हैं. लेकिन मैच के बाद जूनियर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं, चाहे वो किसी भी टीम से हो. इसलिए तो फैंस के साथ युवा खिलाड़ी भी उनके दीवाने हैं. 4 मई की मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. मैच के बाद विराट ने उन्हें आउट करने वाले अफगानिस्तानी गेंदबाज नूर अहमद अपनी जर्सी गिफ्ट की. कोहली ने नूर के गेंदाबाजी की तारीफ भी की. विराट कोहली के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. नूर ने भी उन्हें अपना फेवरेट खिलाड़ी बताते हुए शुक्रिया कहा है.
दरअसल, कोहली ने इस मैच में डुप्लेसी के साथ शानदार पार्टनरशिप की थी. बेंगलुरु 92 के स्कोर पर बिना विकेट खोए मजबूत स्थिति में लग रही थी लेकिन अगले 25 रन बनाने में टीम के पांच विकेट गिर गए. कोहली 26 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी गुजरात टाइटंस के युवा स्पिनर नूर अहमद विराट कोहली ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर RCB को मुश्किल में डाल दिया. हालांकि, दिनेश कार्तिक की शानदार पारी से टीम मैच जीतने में कामयाब रही. लेकिन मैच खत्म होने के बाद कोहली ने नूर की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी तारीफ की.
IPL 2024 में नूर अहमद
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने बेंगलुरु के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 23 रन दिए और पिछले मैच के हीरो रह चुके विराट कोहली और विल जैक्स को भी चलता किया, जिससे RCB हारने तक की स्थिति में आ गई थी. हालांकि, IPL 2024 उनके लिए कुछ खास नहीं गुजरा है. इस सीजन वो 9 मैच में 8 विकेट ही ले सके हैं.