Mohammad Siraj: हवा में लहराई गेंद और उखाड़ दिया मिडिल स्टंप, अहमदाबाद में दिखी मियां की जादूगरी; मुंह ताकता रह गया बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज का फ्लॉप शो खत्म हो चुका है। सिराज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन यॉर्कर के साथ फॉर्म में वापसी की है।

सिराज के हाथ से निकली इस सीजन की सबसे घातक यॉर्कर के आगे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान चारों खाने चित हुए। शाहरुख 30 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए।

मियां की जादूगरी

शाहरुख खान और साई सुदर्शन मिलकर गुजरात टाइटंस को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जा रहे थे। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन जोड़ चुके थे। शाहरुख अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और क्रीज पर पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे। शाहरुख आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई भी कर रहे थे। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान ने 15वें ओवर में गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थमाई।

सिराज अपने कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर शाहरुख खान की पारी का अंत कर दिया। सिराज के हाथ से निकली बेमिसाल यॉर्कर का शाहरुख के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद हवा में लहराई और गोली की रफ्तार से बैटर का मिडिल स्टंप ले उड़ी। शाहरुख के हाव-भाव को देखकर साफतौर पर लगा कि यह गेंद उनके पल्ले ही नहीं पड़ी।

 

 

खराब रही गुजरात की शुरुआत

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा अपना विकेट देकर पवेलियन की ओर चलते बने। साहा 4 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन ही बना सके। वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 19 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *