6 महीने में पैसा किया डबल, अपर सर्किट पर है शेयर, भाव ₹100 से कम
गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस दौरान 12.65 रुपये के लेवल से बढ़कर 62.28 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।
कंपनी के शेयरों अपर सर्किट पर अपर सर्किट लग रहा है।
400% चढ़ चुका है शेयर
एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 12.65 रुपये था। जोकि अब 60 रुपये को क्रॉस कर गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 400 प्रतिशत बढ़ गया है। पिछले एक साल में शेयर बाजार जो स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहे उसमें यह एक है।
बीते एक महीने की बात करें तो गुजरात टूलरूम के शेयरों का भाव 57.99 रुपये से बढ़कर 62.28 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, 3 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक एक शेयर पर 24.90 रुपये का फायदा हो चुका है। यानी इस दौरान करीब 150 प्रतिशत का लाभ निवेशकों को मिल चुका है।