6 महीने में पैसा डबल, अब टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक! शुक्रवार को शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट

बीते एक साल के दौरान जिस एक कंपनी के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है वो शेयर Waaree Renewable Technologies है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था।

इसके पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी खबर को माना जा रहा है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर 2689.40 रुपये था।

20 तारीख को होगा बढ़ा फैसला 

कंपनी ने 4 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि 20 जनवरी 2024 को बोर्ड की मीटिंग होने जा रही है। इस दिन कंपनी की तरफ से फैसला किया जाएगा कि शेयरों का बंटवारा होगा या नहीं। इस खबर ने शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में तेजी लाई थी।

1 साल में 450% का रिटर्न 

पिछले एक महीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 80 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले पोजीशनल निवेशकों को अबतक 120 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। बता दें, मालामाल करने वाले इस शेयरों का भाव 1 साल में 450 प्रतिशत बढ़ चुका है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *