मिट्टी में लगे मनी प्लांट के पौधे की ऐसे करें देखभाल, तभी तेजी से बढ़ेगी बेला

मनी प्लांट दिखने में तो अच्छा होता ही है साथ ही वास्तु के नजरिए से भी इसका बहुत महत्व है। माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से घर में धन-समृद्धि की कमी नहीं होती है। हालांकि इसके लिए आपको इसे रखने की सही दिशा का पता होना जरूरी है। साथ ही इसके निरंतर ग्रोथ को सुनिश्चित करना भी जरूरी होता है। वैसे तो पानी और मिट्टी दोनों में ही मनी प्लांट की बेला को लगा सकते हैं। लेकिन मिट्टी में इसकी ग्रोथ ज्यादा अच्छी होती है। ऐसे में यदि आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा लगा है, तो यहां आप इसके देखभाल से जुड़ी जरूरी बातों को जान सकते हैं।

मनी प्लांट के लिए भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे पानी एक जगह इकट्ठा नहीं होता है, जो इसके जड़ों को सड़ने से बचाता है। ऐसे में मनी प्लांट के लिए मिट्टी तैयार करते समय 50 प्रतिशत नॉर्मल मिट्टी, 20 प्रतिशत खाद, 10 प्रतिशत रेत, 10 प्रतिशत कोकोपीट, 5-5 प्रतिशत पर्लाइट और वर्मीकुलाइट मिलाएं।

मनी प्लांट का पौधा घर के अंदर लगा हो तो इसके पोजिशनिंग का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इसे ग्रोथ के लिए 2-3 घंटे की धूप चाहिए होती है। यदि घर में ऐसी कोई जगह ना हो तो गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां इनडायरेक्ट धूप पड़ती हो।

हर पौधे को अलग-अलग मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में मनी प्लांट में बहुत ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए। हमेशा इसमें पानी डालते वक्त यह जरूर चेक कर लें कि इसकी मिट्टी हल्की सूख चुकी हो।

मनी प्लांट 15-24 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से ग्रो करता है। इसलिए तेज गर्मी के मौसम में इसके पत्तों पर पानी का स्प्रे करना जरूरी होता है, ताकि पर्याप्त नमी बनी रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *