MONSOON ALERT: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत में अब मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। वैसे वीरवार को मौके पर उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों मौसम साफ रहा।
जगह-जगह धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। पश्चिमी यूपी में तेज धूप ने एक बार फिर लोगों का पसीना निकाला, जिससे तापमान में भी काफी इजाफा दर्ज किया गया।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ रहा है, जहां सूर्य की चमक से लोग परेशान होते दिखे। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश वाले हिस्सों में वज्रपात से सावधानी रहने की अपील की गई है।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, असम और मेघालय में 1 सितंबर को भारी बारिश होने उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आगामी 5 दिनों तक बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश होने का दौर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार में अपांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
ओडिशा में दो से चार सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां तीन सितंबर को गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।
मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ के तमाम हिस्सों में तीन सितंबर तक झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में दो सितंबर तक बारिश होगी। केरल में भी बारिश की उम्मीद लगाई गई है।
यहां कैसे रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। आईएमडी के उपनिदेशक डॉ मुख्तार के मुताबिक, घाटी के वायुमंडल में मौजूद पश्चमी विक्षोभ 2 सितंबर को सक्रिय हो रहा है।
इसकी वजह से तमाम हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकता है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में बारिश लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।