7 लाख से ज्‍यादा किसानों से धान खरीद चुकी योगी सरकार, जानिए अब तक कितने करोड़ का किया पेमेंट

उत्तर प्रदेश में किसानों से धान खरीद जारी है। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया था कि जब तक एक भी किसान का धान शेष रहेगा, खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही किसानों को समय से भुगतान भी किया जा रहा है। अब तक सात लाख 37 हजार से अधिक किसानों से धान की खरीद हो चुकी है और इन्हें 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये और ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

अब तक 5160 से अधिक क्रय केंद्रों से धान की खरीद की गई है। सोमवार तक 4962313.13 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है। इसमें 690480.74 मीट्रिक टन हाइब्रिड धान और कॉमन धान 4271832.38 मीट्रिक टन की खरीद हुई। यूपी के 7,37,629 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 70.89 से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इस मद में किसानों को 10145.76 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।

29 फरवरी तक चलेगी खरीद प्रक्रिया

धान खरीद की सरकारी प्रक्रिया 29 फरवरी तक चलेगी। जो किसान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य अपना धान बेचना चाहते हैा उन्‍हें पहले खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए उन्‍हें आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। किसानों को भूमि विवरण के साथ ही खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) दर्ज करना होगा। अगर ज्‍यादा जानकारी चाहते हैं तो किसान टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान मित्र (UP KISAN MITRA) मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *