मां-बेटी की बहादुरी का Video, घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों को इस तरह भगाया
अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं यूं तो मानसिक तौर पर बेहद मजबूत होती हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि शारीरिक तौर पर उनमें वह शक्ति कम होती है. लेकिन तेलंगाना की एक मां-बेटी की जोड़ी ने इस तरह की हर भ्रांति को खत्म कर दिया है. उन्होंने अपने घर पर आए लुटेरों को अच्छी तरह सबक सिखाया.
तेलंगाना के बेगमपेट कॉलोनी के रहने वाले आरके जैन और अमिता पति-पत्नी हैं. उनकी एक बेटी है. गुरुवार दोपहर एक बजे जब आरके जैन घर पर नहीं थे तो दो लुटेरे उनके घर में घुस आए. उनका चेहरा ढ़का हुआ था. वह अपने साथ पिस्तौल और चाकू लेकर आए थे. उन्होंने अमिता से गहने और नकदी की मांग की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अमिता की चीख-पुकार सुनकर घर पर मौजूद उनकी नाबालिग बेटी भी बाहर आई.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट आया जब मां-बेटी डरने की जगह उन लुटेरों से भिड़ गईं. उन्होंने लुटेरों से बंदूक छीन ली. तभी दूसरी चोर रसोई में घुस गया. उन्होंने उसका पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह आदमी उन्हें धक्का देकर भाग गया. दूसरे चोर ने भी चाकू दिखाकर धमकाया और भागने की कोशिश की. अमिता ने किक बॉक्सिंग सीखी थी. इसलिए उन्होंने लुटेरों पर धावा बोल दिया. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की मदद से बहादुरी से चोरों का सामना किया ।
अमिता ने सीखी है किक बॉक्सिंग
अमिता का कहना है कि उन्होंने किक बॉक्सिंग सीखी है. वह रोजाना व्यायाम करती हैं और फिट रहती हैं. अमिता ने कहा कि मेरी बेटी को कुछ न हो इसके लिए मैंने उनसे जितना हो सके संघर्ष किया. पुलिस को पता चला कि उस घर में पहले साफ-सफाई का काम कर चुके प्रेमचंद ने अपने दोस्त सुशील कुमार के साथ मिल कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनमें से प्रेमचंद को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और सुशील को पुलिस ने काजीपेट से हिरासत में ले लिया. आरोपियों की पहचान यूपी के रहने वालों के तौर पर हुई है. मां-बेटी के इस साहसिक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.