माता कैकयी ने इस वजह से मांगा था भगवान राम के लिए वनवास? जानें इसके पीछे की रोचक कथा

रामायण में भगवान राम के लिए माता कैकेयी द्वारा चौदह वर्षों का वनवास मांगने के समय का विस्तारपूर्वक वर्णन प्रस्तुत है. माता कैकई भगवान राम को अपने पुत्र भरत से भी अधिक प्रेम करती थी तो क्या सिर्फ मंथरा के कहने से वह भगवान राम के लिए चौदह वर्षों का वनवास कैसे मांग सकती थी.

आइए जानते हैं.

रामायण की कथा के अनुसार माता कैकेयी ने अपने पुत्र को राज सिंहासन पर बैठने के लिए भगवान राम को चौदह वर्ष के वनवास पर भेजा था. भगवान राम के लिए राजा दशरथ से वनवास मांगने के बाद माता कैकेयी को समस्त संसार में घृणा का पात्र बना दिया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि माता कैकेयी को यह पता था कि ऐसा करने के बाद समस्त संसार में वह घृणा का पात्र बनकर रह जाएंगी इसके बावजूद उन्होंने कुछ विशेष कारणों के चलते यह काम किया था.

माता कैकयी ने रघुवंश की रक्षा के लिए था यह निर्णय

माना जाता है, माता कैकयी ने राजा दशरथ अथवा रघुवंश को बचाने के लिए भगवान राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास मांगा था. इसका कारण यह था कि राजा राजा दशरथ के हाथों श्रवण कुमार की मृत्यु हुई थी. श्रवण कुमार के पिता ने राजा दशरथ को यह श्राप दिया था कि जिस प्रकार वह पुत्र वियोग में मर रहे हैं उसी प्रकार राजा दशरथ की मृत्यु भी पुत्र वियोग के कारण होगी

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *