मां थी वेटर, पिता बनाते थे होटल में खाना, अब बेटे ने जोकोविच को हराया, जैनिक सिनर की गजब कहानी

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम का पहला सेमीफाइनल वर्ल्ड नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच खेला गया. इस मैच में सिनर ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7 (8-6), 6-3 से हरा दिया. ये मैच 3 घंटा और 23 मिनट चला. इससे पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पार्क में अपने सभी 10 फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले जीते थे, लेकिन इस बार उनकी राह में सिनर खड़े हो गए. कल तक अंजान रहने वाले सिनर एक ही मैच के बाद दुनिया के सबसे चर्चित टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. सवाल ये है कि सिनर कौन हैं और कहां से ताल्लुक रखते हैं.

कौन हैं यानिक सिनर?

यानिक सिनर का जन्म 16 अगस्त 2001 को सैन कैंडिडो, इटली में हुआ था. फिलहाल वो मोंटे-कार्लो में रहते हैं. सैन कैंडिडो उत्तरी इटली में, ऑस्ट्रियाई सीमा के पास, दक्षिण टायरॉल का एक शहर है. सिनर बचपन से ही रोजर फेडरर से इंस्पायर होकर टेनिस सीखते आए हैं और 22 साल के इस खिलाड़ी का ये पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा. सिनर सेक्स्टेन शहर में पले-बढ़े, जहां उनके पिता और मां एक स्की लॉज में शेफ और वेट्रेस के रूप में काम करते थे. उनके एक भाई हैं जिनका नाम मार्क है. सिनर ने तीन साल की उम्र में स्कीइंग और टेनिस खेलना दोनों शुरू कर दिया था. वह इससे पहले चार मौकों पर किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे हैं. उन्होंने 2020 में रोलैंड-गैरोस में अंतिम आठ में जगह बनाई, जहां उन्होंने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था.

फाइनल तक पहुंचने में नाकामयाब

सिनर 2022 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर में भी पहुंचे लेकिन वहां वो स्टेफानोस सितसिपास से हार गए और फिर जून 2022 में, वह विंबलडन में भी अंतिम आठ में पहुंचे, जहां वह दो सेटों की बढ़त के बाद पांच सेटों में नोवाक जोकोविच से हार गए. 2022 में यूएस ओपन में वह फिर से क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, इस बार पांच-सेट तक चले मैच में वो कार्लोस अल्कराज से हार गए. लेकिन ये खिलाड़ी अब फाइनल तक पहुंच चुका है.

कमाल की फॉर्म में हैं सिनर

सिनर के लिए ये पूरा ही साल गजब का रहा है. वो कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने पिछले 20 में से 19 मुकाबले जीते हैं. सिनर अक्टूबर से अबतक एटीपी खिताब जीत चुके थे. वहीं वो इटली की डेविस कप जीत का भी हिस्सा थे.अब उन्होंने नोवाक जोकोविच को हरा दिया है जो 24 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं जिनके नाम 22 खिताब हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *