Motichoor Laddoos: बिना हाथ लगाएं मोतीचूर के लड्डू बनाने का वायरल वीडियो देख खुश हुए यूजर, 1 मिलियन से अधिक बार…
हर इंडियन घर में लड्डुओं को खुशियों का प्रतीक माना जाता है. चाहे कोई त्योहार हो या पूजा, मिठाई सेक्शन में लड्डुओं का दबदबा रहता है. लेकिन, कभी-कभी, लड्डू बनाने की प्रक्रिया हमारे लिए शो खराब कर देती है. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो परेशान न हों. हमने इंस्टाग्राम से मोतीचूर के लड्डू बनाने का एक हाइजीन तरीका ढूंढ लिया है. पुनश्च: इसमें हाथों से लड्डुओं को शेप देना शामिल नहीं है. हां, आपने इसे सही पढ़ा है. वीडियो, जो अमृतसर की एक दुकान का है, दिखाता है कि कैसे वे अपनी उंगलियों को बैटर में डुबोए बिना इसे बना रहे हैं. एक शख्स बूंदी तैयार करने के बाद उसे मशीन में डालता नजर आ रहा है. वोइला! स्वादिष्ट गोल लड्डू तैयार हैं. क्लिप को शेयर करते हुए फूड पेज ने लिखा, “भारत की सबसे हाईजीन स्वीट शॉप.”
कुछ ही समय में कमेंट सेक्शन में इस मीठे डिश के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई. वीडियो को दस लाख से अधिक बार चलाया जा चुका है. वीडियो से जुड़े टेक्स्ट में लिखा है, आटोमैटिक लड्डू.”