Motion Sickness Glass: कमाल का चश्मा, इसे पहनने के बाद नहीं आएगी कार में उल्टी, कैसे करता है काम?
गाड़ी में बैठने के बाद बहुत से लोगों को Motion Sickness की वजह से उल्टी की दिक्कत होने लगती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ये परेशानी होती क्यों है और इससे कैसे बचा जा सकता है? उल्टी आने की वजह से लोग गाड़ी में बैठने से कतराने लगते हैं, अगर आप भी मोशन सिकनेस की समस्या से जूझ रहे हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं.
Motion Sickness की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए मार्केट में कुछ स्पेशल चश्मे भी आते हैं. ये स्पेशल चश्मे मोशन सिकनेस की समस्या को कम करने में आप लोगों की मदद कर सकते हैं. ये स्पेशल चश्मे आप लोगों को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर आसानी से मिल जाएंगे.
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ये स्पेशल चश्मे आपको Motion Sickness Glass नाम से मिलेंगे. कीमत की बात करें तो स्पेशल डिजाइन किए गए इन चश्मों की कीमत 500 से 5000 रुपये तक हो सकती हैं, कीमत ब्रैंड और फीचर्स पर डिपेंड करती है.
क्यों होती है Motion Sickness की दिक्कत?
जब गाड़ी में बैठकर ट्रेवल करते हैं तो कार के अंदर की चीजें तो स्टेबल रहती हैं, जिस वजह से आंखों को लगता है कि हम मूव नहीं कर रहे हैं. लेकिन कार के चलने की वजह से हमारे बॉडी में मूवमेंट होते हैं जिस वजह से हमारे कानों को लगता है कि हम मूव कर रहे हैं.
आंख और कान के अलग-अलग सिग्नल की वजह से ब्रेन कंफ्यूज हो जाता है और लोगों को मोशन सिकनेस की दिक्कत होने लगती है. लेकिन इस स्पेशल चश्मे को लगाने के बाद बॉडी का थोड़ा सा भी मूव होने पर भी इस चश्मे के साइड में भरा लिक्विड हिलने लगता है जिस वजह से आपकी आंखे और कान भी इस बार ये सिग्नल देते हैं कि आप मूव कर रहे हैं और ब्रेन कंफ्यूज नहीं होता और आपको मोशन सिकेनस की समस्या नहीं होती.