Moto G34 5G: लॉन्च हुआ 12GB रैम वाला सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत सिर्फ 9,999 रुपए!

Moto G34 5G: लॉन्च हुआ 12GB रैम वाला सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत सिर्फ 9,999 रुपए!

हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Moto G34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला कंपनी का ये लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में उतारा गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस 5जी फोन में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं.

एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आने वाले इस फोन को एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. साथ ही इस अर्फोडेबल 5जी स्मार्टफोन को तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. आइए जानते हैं कि Moto G34 5G की भारत में कीमत कितनी है और इस फोन के साथ आप लोगों को कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे.

Moto G34 5G Specifications

डिस्प्ले: 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस लेटेस्ट फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है.

चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

कैमरा सेटअप: फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा.

कनेक्टिविटी: 5जी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आने वाले इस लेटेस्ट हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

बैटरी: 20 वॉट टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

Moto G34 5G Price in India

इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. इस फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट के लिए 11,999 रुपए खर्च करने होंगे.

ऑफर्स की बात करें तो आप पुराना फोन एक्सचेंज कर 1000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल गया तो इस फोन का 4 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपए में मिल जाएगा.

उपलब्धता की बात करें तो इस मोटोरोला फोन की बिक्री 17 जनवरी 2024 से मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *