Motorola लाया Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस शानदार स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ
क्वालकॉम ने पिछले साल अक्टूबर में अपना सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पेश किया था।इस चिपसेट के जारी होने के साथ ही कई ब्रांड्स ने अपने नए डिवाइस इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ लाने की घोषणा की है।इस लिस्ट में Asus, Honor, iQOO, Meizu, Nio, Nubia, OnePlus, OPPO, Realme, Redmi, RedMagic, Sony, Vivo, Xiaomi जैसी कंपनियों के नाम सामने आए।हालाँकि, इस सूची में एक नाम गायब था।
ये नाम था मोटोरोला का. इसी सीरीज में मोटोरोला को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है।
मोटोरोला का नया फोन हो सकता है लॉन्च
अगर आप भी मोटोरोला के ग्राहक हैं तो खुश हो जाइए। कंपनी बहुत जल्द इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है।रिपोर्ट्स की मानें तो लेनोवो का ब्रांड मोटोरोला आने वाले महीनों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस चिप वाला फोन लॉन्च कर सकता है।
मोटोरोला का यह फोन चीन में लॉन्च किया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ फोन लॉन्च कर सकती है।आपको बता दें, मोटोरोला ने चीन में एक्स-सीरीज़ में अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट के लिए Edge-सीरीज लाई गई है।