Motorola ने दिया सबसे बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट, नए हो जाएंगे पुराने फोन, खुशी से झूमे यूजर
मोटोरोला फोन यूज करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें ऐंड्रॉयड 14 अपडेट मिलेगा। मोटोरोला के पुराने फोन्स के यूजर्स को इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार था।
कंपनी की वेबसाइट पर ऐंड्रॉयड 14 अपडेट रिसीव करने वाले हैंडसेट्स की लिस्ट लाइव हो गई है। हालांकि, इस लिस्ट में आपको फोन का नाम तलाशने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। यूजर्स की आसानी के लिए YTECHB की टीम ने एक यूजर फ्रेंडली लिस्ट बनाई है, ताकि आसानी से फोन के नाम को सर्च किया जा सके।
मोटो रेजर सीरीज के इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
मोटोरोला के फ्लिप फोन्स यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। खुशी की बात यह है कि इन फोन्स को कंपनी ऐंड्रॉयड 14 अपडेट भी देने वाली है। जिन रेजर डिवाइसेज ऐंड्रॉयड अपडेट मिलेगा उनमें मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा / रेजर+ 2023, मोटोरोला रेजर 40 / रेजर 2023 और मोटोरोला रेजर 2022 शामिल हैं।
एज सीरीज के इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
मोटोरोला एज (Edge) सीरीज के जिन फोन्स को अपडेट मिलेगा उनमें एज+ (2023), एज (2023), एज (2022), एज+ 5G UW 2022, एज 40 प्रो, एज 40 नियो, एज 40, एज 30 अल्ट्रा, एज 30 प्रो / एज+ (2022), एज 30 नियो, एज 30 फ्यूजन और एज 30 शामिल हैं।