Motorola ने उतारे 2 सस्ते स्मार्टफोन, 10 हजार के बजट में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

मोटोरोला ने दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. बजट कैटेगरी में आये ये हैंडसेट्स Moto G04 और Moto G24 हैं. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी के लेटेस्ट G-Series में आये ये हैंडसेट्स 90Hz रिफ्रेश रेट वाले पंच होल डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और DMoto G04 में जहां UniSoC T606 प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं Moto G24 में MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर मिलता है.

Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

मोटो जी04 डुअल सिम सपोर्ट वाला फोन फोन है. यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर काम करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और Mali G57 GPU के साथ UniSoC T606 प्रॉसेसर मिलता है. एडिशनल स्टोरेज के जरिये रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.olby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं.

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के इस फोन के रियर में सिंगल 16MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *