Motorola Razr 40 Ultra फोल्डेबल फोन की लीक्स विज्ञापन में आए सामने, जानें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन की डिटेल

Motorola जून के पहले सप्ताह में Razr सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के Razr 40 Ultra फोल्ड फोन की डिटेल एक लीक वीडियो में सामने आई है। 44 सेकेंड के इस वीडियो को एक टिपस्टर ने ट्विटर पर शेयर किया है।

हाल ही में टिपस्टर ने एक इमेज शेयर की थी, जिसमें दो फोल्ड फोन की अफवाह थी जो कि, Juno और Venus होंगे। आपको बता दें Moto Razr 2023 सीरीज की कंफर्म लॉन्च डेट जून है। साथ ही मोटोरोला की इस अपकमिंग सीरीज का मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद, Google Pixel Fold और सैमसंग के फोल्ड फोन से होगा।

Moto Razr 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशन – Motorola के इस फोन में 3.5 इंच की आउट स्क्रीन होगी। फोन में ट्विन ब्लैस मिलेंगे। साथ ही Razr 40 Ultra दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

Moto Razr 2023 के संभावित फीचर्स – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में इन हाउस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप विद LED फ्लैश के साथ मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में पंच होल के साथ फ्रंट कैमरा मिलेगा। Moto Razr 40 Ultra में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1080P का रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *