समस्याओं का पहाड़… 12 कॉलोनियों में लगे ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर; 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित
आगरा की कई कॉलोनियों पर समस्याओं का पहाड़ है। यहां 12 कॉलोनियों में ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर लगे हैं। इससे 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं।
ताजनगरी आगरा के शमसाबाद रोड स्थित नगला कली, कहरई, रजरई और सेमरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बदहाल हैं। लोग सड़क, पानी, सीवर की समस्याओं से कई सालों से जूझ रहे हैं। कच्चे रास्तों पर गंदा पानी भरा है। नाला भी नहीं बना है। ज्यादातर लोग यहां से घरों को बेचकर दूसरे स्थान पर जाना चाहते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर करने के लिए ‘मकान बिकाऊ के’ पोस्टर चस्पा किए हैं। रविवार को विरोध-प्रदर्शन भी किया गया।
पंद्रह साल से पुष्पांजलि होम्स, पुष्पांजलि इको सिटी, पुष्पांजलि क्लाउड वैली, गोविंद नगर, ओमश्री ग्रीन होम्स फेज-1 व 2, शिव गंगा रेजिडेंसी, तुलाराम गार्डन, गायत्री उपवन, मारुति प्रवाशम, मारुति प्रवाशम इको, तिरुपति एंक्लेव आदि में 10 हजार से अधिक लोग नालियों की निकासी और सीवेज निस्तारण व्यवस्था नहीं होने से परेशान हैं।
क्षेत्रीय निवासी श्रीभगवान शर्मा, देवेंद्र उपाध्याय, बलराम सिंह और राजीव सक्सेना का कहना है कि चार साल से सांसद, विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक गए हैं। सड़क और नाला नहीं बनने से गंदे पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
महिलाओं और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक दर्जन कॉलोनियों के गेट पर रविवार को निवासियों ने आगामी चुनाव के बहिष्कार और मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर पर लिखा है कि कॉलोनी के सभी मकान बिकाऊ हैं।
गंदे पानी की स्थायी निकासी नहीं होने तक जनता आंदोलन करेगी। क्षेत्रीय निवासी सुमित जौहरी, नरेंद्र सिंह, राकेश उपाध्याय, मनमोहन शर्मा, हरीश भारद्वाज और अनिल शुक्ला का कहना है कि चुनाव से पूर्व उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
चुनाव बहिष्कार करना गलत
चुनाव का बहिष्कार करना गलत है। मतदान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नाला और सड़क की समस्या को दूर कराया जाएगा। एक टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा