एमपी लोकसभा चुनाव: मतदान को लेकर गजब का उत्साह, वोट करने पहुंचे कई दूल्हा-दुल्हन

मध्य प्रदेश में वोटिंग का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. लोकसभा सीधी में नवविवाहिता जोड़ा शादी की विदाई के बाद वोट डालने पहुंचा. जीवेन्द्र सिंह चंदेल अपनी नवविवाहिता पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ वोट डालने पहुंचे.


 मंडला लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा में विदाई के पहले पूजा मेहरा ने अपने पति योगेश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

मंडला लोकसभा अंतर्गत आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र-112 पहुंचकर मतदान की जिम्मेदारी निभाई.

बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईटपाथोर के मतदान केंद्र क्रमांक-34 में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से की मतदान करने की अपील.

मंडला लोकसभा अंतर्गत डिंडौरी में मेघा ने हल्दी रस्म के पश्चात मिडिल स्कूल, सब्जी मंडी मतदान केंद्र पर मतदान किया.

मध्य प्रदेश के कई मतदान केंद्रों पर ऐसा नजारा दिखाई दिया जहां नवविवाहिता जोड़ों ने जाकर अपना वोट डाला. इसके साथ ही लोगों को अपने मतदान का प्रयोग संदेश दिया.

वहीं डिंडौरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 157 बौना में बैगा जनजाति की महिलाएं अपनी पारम्परिक वेशभूषा में मतदान करने के लिए पहुंची. उन्होंने स्थानीय बोली में गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *