MP Weather: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में उत्तरी हवाएं सक्रिय हो गई हैं. कुछ हिस्सों में ठंड बढ़ गई है.
भोपाल में भी ठंड में बढ़ोतरी देखी गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका शिवपुरी रहा, जहां का तापमान 3 डिग्री था.
प्रदेश में शीतलहर का दौर चल रहा है. भोपाल के साथ सागर, सतना, खजुराहो, जबलपुर, कटनी में शीतलहर चल रही है. इन क्षेत्रों में दिन भर हवा के साथ हल्की धूप और शाम होते ठंड में बढ़ोतरी हो जाती है.
वहीं दतिया, शिवपुरी में भी ठंड काफी बढ़ गई है. इन इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. प्रदेश के कई हिस्सों में दिन में हल्के बादल के साथ ही रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने मिल सकती है.
अगले 48 से 72 घंटों में बारिश के आसार
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण मौसम विभाग की ओर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले 24 घंटों में हवाओं की दिशा पूर्वी होगी और बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू हो जाएगी. जिसकी वजह से सागर, जबलपुर, भोपाल, रीवा में शीतलहर शुरू हो सकती है. कल रात से हल्की बूंदा बांदी की शुरुआत भी हो सकती है.
किसानों के लिए सलाह
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी कि रबी की फसलों की सिंचाई के लिए अभी सही समय है. जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही है, उन जगहों पर खेती करने से बचें. वहीं जहां पर धूप निकल रही है वो क्षेत्र सिंचाई के लिए बेहतरीन हैं.