Mr and Mrs Mahi Review: क्रिकेट के जुनून के बीच रोमांस का तड़का, जान्हवी-राजकुमार राव की जोड़ी हिट हुई या फेल?
Mr and mrs mahi Review: भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का क्रेज एकदम अलग लेवल का है. मामला ऐसा है कि अगर आप किसी बच्चे से पूछें कि वो बड़ा होकर क्या बनना चाहता है तो उसका जवाब होगा या तो क्रिकेटर या एक्टर. ये ख्वाब भारत में करोड़ों लोग पालते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि सारे ख्वाब सच साबित हों. लेकिन कब किसका ख्वाब सच हो जाए ये भी नहीं कहा जा सकता. भारत में क्रिकेट को एक रिलीजन माना जाता है. और कुछ क्रिकेटर्स तो फैन्स की नजर में भगवान से कम नहीं. एक सचिन का दौर था जब उन्हें भगवान कहा गया. फिर माही का दौर आया. महेंद्र सिंह धोनी का. उन्हें भी क्रिकेट की दुनिया में एक चमत्कार माना गया. माही ही इस फिल्म का टाइटल भी है. और इसी टाइटल पर बनी है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही. तो आइये जानते हैं कि ये फिल्म कैसी है और क्रिकेट पर बनी बाकी फिल्मों से कितनी अलग है.
क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी महिमा और महेंद्र नाम के कपल की कहानी है जिनका रिश्ता क्रिकेट से पुराना है. महेंद्र भी अपने समय में क्रिकेट खेल चुका है और महिमा भी बढ़िया क्रिकेट खेलना जानती है. लेकिन अब बात पुरानी हो चुकी है. वक्त और माहौल ने दोनों के इस शौक को दबा दिया और दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए. उनकी अरेंज मैरिज हो गई. अब फिल्म यही से शुरू होती है. महेंद्र के पिता की स्पोर्ट्स इक्विप्मेंट्स की बड़ी शॉप है. वो अपने पिता की शॉप पर बैठता है. और उनके ताने सुनता है. उसका एक छोटा भाई है जो स्टार है. उसने अपना नाम कमा लिया है. पिता तवज्जो भी छोटे बेटे को देते हैं. ये बात महेंद्र को खटकती है. ऐसे में वो जीवन के एक कठिन पड़ाव पर बड़ा फैसला लेता है और फिर से क्रिकेट की तरफ अपना रुख करता है. लेकिन अब चीजें बदल चुकी होती हैं. वक्त आगे बढ़ चुका होता है. माहौल बदल चुका होता है. ऐसे में महेंद्र इस चुनौती का सामना कैसे करेगा और इसमें उसकी वाइफ महिमा का उसे कितना साथ मिलेगा, इसी पर ये फिल्म है.
एक्टिंग कैसी है?
फिल्म में राजकुमार राव ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और जान्हवी ने भी इस चैलेंज को अच्छे से एक्सेप्ट किया है. गुंजन सक्सेना बायोपिक और गुड लक जैरी के बाद इस फिल्म में जान्हवी कपूर की बढ़िया एक्टिंग देखने को मिली है. इसके अलावा कुमुद मिश्रा का रोल भी फिल्म में अच्छा है जो राजकुमार राव के किरदार महेंद्र के पिता के रोल में नजर आए हैं. बाकी फिल्म में ज्यादा बड़ी कास्ट नहीं है और ज्यादातर लेंथ तो राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के किरदार को ही मिली है.
कहां रह गई कमी?
फिल्म में कई सारी कमियां हैं. पहली बात तो क्रिकेट पर कई सारी फिल्में आलरेडी बन चुकी हैं. ऐसे में फिल्म में कोई नयापन नजर नहीं आएगा. हर क्रिकेट की स्टोरी ऐसी ही होती है. इसे थोड़ा मसालेदार बनाने के लिए रोमांस का तड़का तो लगाया है लेकिन वो भी कहीं-कहीं अननेसेसरी नजर आता है. राजकुमार राव का फिल्म में किरदार काफी कन्फ्यूजिंग दिखाया गया है. वे अपनी महत्वकांक्षाओं में उलझे नजर आते हैं. लेकिन जो आकांक्षा उनके मन में दब गई थी या यूं कहें कि मर गई थी उसे दोबारा जागने के लिए एक बड़े पुश की जरूरत थी. लेकिन वो बड़ा पुश फिल्म की कहानी से गायब है. ऐसे में कहीं-कहीं ये फिल्म अखरती नजर आती है. और ऐसा लगता है कि इसे क्रिकेट के मौजूदा माहौल को देखते हुए बस बना दिया गया है.
किसी भी फिल्म के चलने के लिए उसकी कास्टिंग का बहुत महत्व होता है. इस फिल्म की कास्टिंग में एक बड़ी चूक की गई. कोई भी ऐसा कैरेक्टर नहीं रखा गया जो माहौल बनाए. माहौल बनाने के लिए एक मजाकिया किरदार कभी-कभी नीरस कहानी में भी जान फूंक देता है. साथ ही जो दर्शक फिल्म देखने गए हैं उनकी भी मौज हो जाती है. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. ये काम थोड़ा बहुत फिल्म के डायलॉग्स ने किया. इसके अलावा ऐसी कहानियां हमेशा से प्रेडिक्टेबल होती हैं. और कई सारी फिल्में इसी ट्रैक पर बन भी चुकी हैं. यही वजह है कि बीच-बीच में इस फिल्म से आपका मन हट भी सकता है.
देखें कि नहीं
वैसे तो इस फिल्म को देखने वाले लोगों में क्रिकेट प्रशंसक, जान्हवी कपूर के फैन्स और राजकुमार राव के फैन्स सबसे आगे होंगे. लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक इस फिल्म को देख निराश हो सकते हैं. जान्हवी की एक्टिंग के लिए इस फिल्म को एक बार देखा जा सकता है बाकी राजकुमार राव का रोल जैसा है उन्होंने उस हिसाब से ठीक परफॉर्म किया है. लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे देखने के लिए दर्शकों के मन में कोई तड़प जागे. अगर वुमन क्रिकेट को बढ़ावा देना ही मकसद था तब किसी महिला क्रिकेटर की बायोपिक बना सकते थे. शायद वो बेहतर होता.
फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज माही
डायरेक्टर- शरण शर्मा
प्लेटफॉर्म- थियेटर
कास्ट- राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, कुमुद मिश्रा
रेटिंग्स- 2.5/5
Imdb link-