MRI Machine को हमेशा रखा जाता है ऑन, सिर्फ इमरजेंसी में ही होती है बंद, आखिर क्यों?
जब कभी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाती है तो डॉक्टर कई बार MRI करवाने की सलाह देता है, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर क्यों अस्पताल या फिर डायग्नोस्टिक सेंटर में एमआरआई मशीन हर वक्त चलती रहती है? क्यों MRI Machine को बंद नहीं किया जाता, आखिर क्या है मशीन को बंद न करने के पीछे की वजह, आज हम आप लोगों को इसी जरूरी सवाल का जवाब देने वाले हैं.
MRI Machine बनाने वाली कंपनियां इस मशीन में एक नहीं बल्कि दो बड़े-बड़े सुपरकंडक्टिंग मैग्नेट (superconducting magnets) लगाती हैं. मशीन में लगे सुपरकंडक्टिंग मैग्नेट तभी सही ढंग से काम कर पाते हैं जब इन मैग्नेट्स को ठंडा रखा जाता है. अब सवाल यह है कि आखिर इन मैग्नेट्स को किस तरह से ठंडा रखा जाता है?
MRI Machine को ठंडा रखने के लिए डाली जाती है ये चीज
कंपनियां एमआरआई मशीन को ठंडा रखने के लिए इनमें लिक्विड हीलियम (liquid helium) का इस्तेमाल करती हैं. लिक्विड हीलियम को मशीन में डाला जाता है, अगर किसी भी कारण मशीन को अचानक से बंद किया जाता है तो मशीन में लगे ये मैग्नेट गरम होने लगते हैं. गरम होने की वजह से मशीन को ठंडा रखने वाली लिक्विड हीलियम गैस उड़ने लगती है.
मशीन को ठंडा रखने वाली अगर लिक्विड हीलियम गैस ही उड़ गई तो आप समझ ही सकते हैं कि क्या होगा, अगर मशीन ओवरहीट हो गई तोMRI मशीन के खराब होने का भी चांस बढ़ सकता है. करोड़ों रुपये की कीमत में आने वाली इस मशीन को ठीक करवाने में लाखों का खर्च आ सकता है.
यही वजह है कि एमआरआई मशीन को केवल मैंटेनेंस के वक्त ही बंद किया जाता है, या फिर केवल इमरजेंसी सिचुएशन में इस मशीन को बंद किया जाता है. इस दोनों ही सिचुएशन के अलावा इस मशीन को बंद करने की गलती नहीं की जाती है.