‘MS Dhoni ने दर्द को नजरअंदाज किया, चोट के बावजूद खेला मुकाबला’, चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का खेल के प्रति समर्पण अतुल्नीय है जबकि वो घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने एमएस धोनी की मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला और बताया कि वो खेल से कितना प्यार करते हैं।
एरिक सिमंस ने बताया कि एमएस धोनी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ने दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी चार गेंदों में बैटिंग करने आए एमएस धोनी ने समां बांध दिया और नाबाद 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या की लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के जड़े।
एमएस धोनी की पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बना सकी। इस जीत के साथ सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची।
एरिक सिमंस ने क्या कहा
मुंबई इंडियंस की टीम हमें 200 रन के अंदर रोकने की फिराक में थी, लेकिन आखिरी ओवर के कारण उन्हें 207 रन का लक्ष्य मिला। हर बार एमएस धोनी हमें अचंभित करने में कामयाब रहते हैं। क्रीज पर जाना और पहली ही गेंद पर छक्का जमा देना और इसे जारी रखना, यह धोनी की खूबी है। वो नेट्स पर भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दर्द से लड़ रहे हैं माही
एरिक सिमंस ने बताया कि एमएस धोनी घुटने की चोट से लड़ रहे हैं और मैदान पर इसका असर नहीं पड़ने दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ”हर किसी को धोनी से ज्यादा उनकी चोट में दिलचस्पी है। मैंने जितने लोगों को देखा है, उसमें से धोनी सबसे मजबूत लोगों में से एक हैं। मैं सोच भी नहीं सकता कि हमें उनके दर्द का अंदाजा भी है। वो बस खेलना जारी रख रहे हैं।”
सिमंस ने आगे कहा, ”मुझे विश्वास ह कि उन्हें कुछ दर्द है। उनमें यह काबिलियत है कि वो दर्द को नजरअंदाज करते हैं और उन्हें पता है कि करना क्या है। हम उनकी चोट को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। जब मैं हम कह रहा हूं तो मेरा मतलब जनता है, जिन्हें धोनी से ज्यादा उनकी चोट की परवाह है।”