एमएस धोनी को बल्लेबाजी से रोक रहा है ये नियम! अभी तक क्रीज पर क्यों नहीं आए
दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी अब केवल आईपीएल में ही नजर आते हैं, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट से तो वे रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही कप्तानी भी छोड़ दी। अब ये साफ नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का अगला सीजन यानी 2025 में खेलेंगे कि नहीं। इस बीच इस साल सीएसके अपने दो मैच खेल चुकी है, लेकिन धोनी एक भी बार बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नहीं आए। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका खुलासा अब उनके ही साथ ही और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच ने कर दिया है।
सीएसके ने अब तक खेले दो मैच, लगातार जीत दर्ज कर टीम अंक तालिका में सबसे आगे
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना पहला मैच इस साल के आईपीएल में 22 मार्च को खेला था। जब शेड्यूल का ऐलान किया गया और पता चला कि सीएसके पहला मैच आरसीबी से खेलेगी, तभी से फैंस में गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा था, वो इसलिए वे चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में धोनी को एक बार फिर से बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। लेकिन वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और टीम जीत गई। दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई में ही हुआ। इस बार भी फैंस मनमसोस कर रह गए, क्योंकि 6 विकेट गिरने के बाद भी धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नहीं आए। हालांकि फैंस इस बात से ही खुश हैं कि कम से कम जब टीम गेंदबाजी करती है तो वे पूरी वक्त विकेट के पीछे खड़े रहकर टीम को संभालने का काम करते हैं। अब सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने बताया है कि धोनी बल्लेबाजी के लिए आखिर क्यों नहीं आ पा रहे हैं।