Muft Bijli Yojana: केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली योजना का किया ऐलान, किन-किन को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की रूफटॉप सोलर योजना के ग्राहकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। मोदी सरकार की इस योजना का फायदा उठाने के लिए शर्त ये है कि आपकी अपनी छत होना जरूरी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme) को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है। एक महीने से भी कम समय में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की है। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity) मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को सालाना 15 हजार रुपये की आमदनी भी होगी।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme) में हर परिवार के लिए दो किलोवाट तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप अकाउंट में आएगा।
वहीं, अगर कोई तीन किलोवाट का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक एक किलोवाट के प्लांट पर 40% सब्सिडी मिलेगी। 3KW का प्लांट लगाने में करीब 1.45 लाख रुपये की लागत आएगी। उसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार देगी। बचे हुए 67,000 रुपये के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है।
जानकारी के लिए बता दें कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने फरवरी में पेश बजट में इस योजना की घोषणा की थी। कैबिनेट ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी।
इस पर 75 हजार 21 करोड़ रुपये का कुल खर्च आएगा। योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। इससे हर एक परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
इसमें हर परिवार के लिए दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop solar plant up to two kilowatts) पर बेंचमार्क कॉस्ट की 60 पर्सेंट सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद अगले एक किलोवाट पर 40 प्रतिशत और सब्सिडी मिलेगी।
वर्तमान बेंचमार्क प्राइसेज पर 3 किलोवॉट के प्लांट पर एक लाख 45 हजार रुपये की लागत आएगी। एक किलोवॉट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवॉट सिस्टम्स के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक के सिस्टम्स के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी बनती है।
अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए
https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर जाएं।
ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
1: ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
2: रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी, बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें।
3: मोबाइल और कंज्यूमर नंबर से लॉगिन (login) करें।
4: इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फिल करें।
5: Discom से अप्रूवल का इंतजार करें।
6: अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं।
7: इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।
8: नेट मीटर इंस्टॉलेशन और Discom जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे।
9: इसके बाद पोर्टल पर बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें।
10: इसके 30 दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।