मुकेश अंबानी ने बदली इस कंपनी की किस्मत, 52 महीने में दिया 28 गुना रिटर्न

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी जिसमें भी हाथ डालते हैं, वो सोना हो जाता है. ऐसे कई उदाहरण हम इतिहास में देख चुके हैं. आज हम ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी किस्मत खुद मुकेश अंबानी ने बदली. जब तक ये कंपनी मुकेश अंबानी के पास नहीं थी, तब तक इस कंपनी को कोई नहीं जानता था. आज यही कंपनी निवेशकों को 52 महीनों में 28 गुना का रिटर्न दे चुकी है. जी हां, आज हम मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज की कर रहे हैं. जिसने निवेशकों को कुछ ही समय में माला कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस कंपनी को मुकेश अंबानी ने अपने हाथों में कब लिया और निवेशकों को कितना बेनिफिट ​हुआ.

कितना दे चुकी है रिटर्न

जब से मुकेश अंबानी का नाम आलोक इंडस्ट्रीज से जुड़ा है, तब से कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने की मशीन बना हुआ है. जरा इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं. अक्टूबर 2019 में आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर 1.4 रुपए था, जो 28 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. करीब 52 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर 10000 रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज 2 लाख रुपए हो चुकी होगी. अब आप समझ गए होंगे आलोक इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

एक साल में दिया कितना रिटर्न

बीते एक साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में 114 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि मौजूदा साल में निवेशकों को ये कंपनी 31 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. मार्च के महीने में कंपनी के शेयर में 3.5 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. वहीं फरवरी के महीने में कंपनी के शेयर में 11 फीसदी की कटौती देखने को मिली. अगर बात जनवरी के महीने की करें तो निवेशकों को करीब 52 फीसदी का रिटर्न मिला था. 9 जनवरी के दिन आलोक इंडस्ट्री का शेयर 39.05 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर इस लेवल से 28 फीसदी से ज्यादा नीचे है. वहीं दूसरी ओर कंपनी का 52 हफ्तों का लो 10.90 रुपए है मौजूदा समय में कंपनी के शेयर में इस लेवल से 156 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

कंपनी में है कितनी शेयर होल्डिंग

आलोक इंडस्ट्रीज में कंपनी की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो मौजूदा समय में 40 फीसदी है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी की शेयर होल्डिंग जेएम फाइनेंशियल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ हासिल की थी. उस समय रिलायंस ने आलोक इंडस्ट्रीज के 1,98,65,33,333 शेयर अपने पास रखे थे. अगर बात जेएम फाइनेंशियल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की बात करें तो आलोक इंडस्ट्रीज में करीब 35 फीसदी की हिस्सेदारी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *