मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई से देश में हर रोज बन सकता है ‘राम मंदिर’ जैसा भव्य मंदिर
अयोध्या में ‘राम मंदिर’ की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं. 22 जनवरी को पूरी दुनिया इस पल की साक्षी बनेगी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. लेकिन क्या आपको पता है कि राम मंदिर बनने की जितनी लागत है, अगर मुकेश अंबानी चाहें तो अपनी संपत्ति से हर दिन देश में ठीक वैसा ही एक नया भव्य मंदिर बनवा सकते हैं.
जी हां, देश के सबसे अमीर व्यक्ति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास इतनी दौलत है कि वह देश में हर दिए राम मंदिर जैसा एक एक नया मंदिर बनवा सकते हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर चुकी है.
मुकेश अंबानी की संपत्ति और राम मंदिर की लागत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 103 अरब डॉलर हो चुकी है. भारतीय रुपए में उनकी संपत्ति 8,55,730 करोड़ रुपए की है. इस तरह साल के 365 दिन से डिवाइड करने पर उनकी प्रतिदिन की दौलत 2,345 करोड़ रुपए बैठती है. अब समझते हैं कि मुकेश अंबानी हर दिन कैसे एक राम मंदिर जैसा भव्य मंदिर बनवा सकते हैं.
दरअसल अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है, उसकी कुल लागत करीब 1800 करोड़ रुपए है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि राम मंदिर निर्माण की देखरेख कर रहे ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ का अनुमान है. ऐसे में मुकेश अंबानी अपनी दौलत से हर दिन राम मंदिर जैसा नया भव्य मंदिर बनवाएं, तो भी उनके पास साल के आखिर में करीब 2 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति बच जाएगी.
बड़े-बड़े लोगों को गया निमंत्रण पत्र
श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए ट्रस्ट की ओर से करीब 7,000 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद निजी तौर पर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. जिन लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है उनमें सिर्फ धार्मिक गुरु, संत ही नहीं बल्कि नेता, अभिनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं.