Mukesh Ambani के जिगरी दोस्त की बहू ने एंटीलिया के पास खरीदा कई हजारों का घर
मुकेश अंबानी की दिग्गज कारोबारी आनंद जैन से लंबे समय से दोस्ती है। यह दोस्ती इतनी पक्की है कि अनिल अंबानी के बाद आनंद जैन को मुकेश अपने ‘दूसरे’ भाई की तरह मानते हैं। आनंद जैन कभी देश के 40 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल थे। वह उभरते उद्यमी हर्ष जैन के पिता हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्ष ड्रीम11 के संस्थापक हैं। यह एक फंतासी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का मूल्य 8 अरब डॉलर से ज्यादा का है। ड्रीम11 भारत का अग्रणी ‘यूनिकॉर्न’ है। हर्ष की पत्नी रचना डेंटिस्ट हैं। दोनों की 2013 में शादी हुई थी।
हाल ही में खबरे सामने आ रही है कि इन्होंने एंटीलिया के पास एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 72 करोड़ रुपये है। एंटीलिया के पास का इलाका भारत के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है। मुकेश अंबानी और उनका परिवार इसी में रहता है। एंटीलिया की कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है।
मुकेश अंबानी के भाई अनिल के बारे में तो सभी लोग जानते ही हैं। वहीं, मुकेश अंबानी के ‘दूसरे भाई’ (Mukesh Ambani’s ‘second brother’) आनंद जैन और उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आनंद जैन 2007 में फोर्ब्स इंडिया की 40 सबसे अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर थे।
आनंद जैन के पुत्र हर्ष जैन है देश के जाने-माने उद्यमी
बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani family) के बच्चों ईशा, आकाश और अनंत की तरह आनंद जैन के बेटे हर्ष जैन भी जाने-माने उद्यमी हैं। हर्ष जैन एक युवा उद्यमी और 65,000 करोड़ रुपये के ब्रांड के सह-संस्थापक हैं।
फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 के वह संस्थापकों में से एक हैं। हर्ष जैन ने अपनी कंपनी ड्रीम 11 को प्रमोट करने के लिए एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और कई अन्य क्रिकेटरों के साथ पार्टनरशिप भी की है।
हर्ष जैन की पत्नी ने खरीदा 72 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स अपार्टमेंट
ये तो भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार भारत के सबसे महंगे घर एंटीलिया (Antilia) में रहता है। इसकी कीमत पूरे 15000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। एंटीलिया के पास का इलाका भारत के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है।
हर्ष जैन की पत्नी ने वहां 72 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स अपार्टमेंट (duplex apartment) खरीदा है। रचना जैन हर्ष जैन की पत्नी हैं। दंपति का नया घर 29वीं और 30वीं मंजिल पर है। रचना जैन एक डेंटिस्ट हैं।
इस जोड़े ने 2013 में शादी की थी। दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम कृष है। हर्ष जैन 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी ड्रीम11 (dream11) की स्थापना में अपनी पत्नी के सपोर्ट के बारे में खुलकर बोलते हैं।
उन्होंने एक बार ट्वीट करते हुए कहा था कि रचना उनकी सफलता के पीछे अदृश्य शक्ति है। हर्ष का मानना है कि संस्थापक की सफलता का श्रेय कभी भी परिवार को नहीं मिलता।