Zeenat Aman के लिव-इन रिलेशनशिप कमेंट पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले ‘पहले दिन से वह…
Mukesh Khanna On Zeenat Aman Live In Relationship: बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान पिछले कुछ दिनों से अपने एक बयान की वजह से जमकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने विल-इन में रहने की सलाह दी थी जिस पर जमकर हंगामा हुआ था.
हालांकि इस मुद्दे पर कोई और नहीं बल्कि उन्ही के संग काम करने वाली एक्ट्रेस मुमताज ने उनके इस बयान पर तंज कसा था. जहां मुमताज ने उन पर निशाना साधा था और अब मुकेश खन्ना भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. वहीं दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी इस पर रिएक्ट किया था. ऐसे में मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के कमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
जीनत अमान पश्चिमी सभ्यता की हैं- मुकेश
मुकेश खन्ना ने हाल ही में दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में जीनत अमान के लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर अपनी बात रखी है और एक्ट्रेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जीनत अमान ने शुरुआत से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से जिंदगी जी है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि लिव-इन रिलेशनशिप भारतीय संस्कृति में स्वीकार नहीं की जा सकती. यही बात सायरा बानो ने भी कही थी, उनका कहना था कि वह लिव-इन रिलेशनशिप की न तो वकालत करती हैं और ना ही कभी भी इस तरह के रिश्ते स्वीकार कर सकती हैं’.
न्हें सोच समझकर बोलना चाहिए- मुकेश
मुकेश खन्ना ने जीनत अमान के बयान पर कहा, ‘हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीज़ को कभी मान्यता नहीं दी गई है. यह पश्चिमी सभ्यता से आया है. जीनत अमान इस बारे में जो भी बात कर रही हैं, उन्होंने पहले दिन से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से अपनी जिंदगी जी है और उनके लिए ऐसी बातें नई नहीं हैं. जीनत अमान जिस बारे में (लिव-इन रिलेशनशिप) बात कर रही हैं कि लड़का और लड़की शादी से पहले इसके जरिए एक-दूसरे के बारे में जानेंगे, पर यह तो स्वीकार्य ही नहीं है. ऐसे में जो लोग ऐसी बातें कह रहे हैं, उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.’
क्या कहा था जीनत अमान ने?
मालूम हो कि जीनत अमान ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप पर सुझाव देते हुए कहा था कि लड़के और लड़की को शादी जैसे बंधन में बंधने से पहले कुछ समय लिव-इन में रहना चाहिए. इससे वो एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.