आयरा के रिसेप्शन में मुकेश-नीता अंबानी ने लूटी महफिल, दोनों के स्टाइल ने खींचा सबका ध्यान
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने 10 जनवरी को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। इससे पहले जोड़े ने 3 जनवरी को मुंबई में शादी पंजीकृत कराई थी। आमिर ने बीती शाम 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में अपनी बेटी और दामाद की शादी का रिसेप्शन दिया।
रिसेप्शन पार्टी में आयरा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, नूपुर भी ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। आमिर खान की बेटी की शादी के रिसेप्शन में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। आयरा-नूपुर के ग्रैंड रिसेप्शन में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी शिरकत की।
मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शनिवार रात आयरा खान की शादी के रिसेप्शन में शामिल होते हुए नजर आए। आयरा और नूपुर शिकरे की रिसेप्शन पार्टी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने सारी लाइमलाइट लूट ली। पार्टी में दोनों ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए।
नीता अंबानी काले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पार्टी में आते ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। काले रंग की सीक्वन साड़ी में नीता अंबानी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात दे रही थीं। उन्होंने डायमंड नेकलेस और बैंगल्स पहने हुए थे। हल्के मेकअप और सिंपल काली बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।