Multibagger Stock-उथल-पुथल के बीच 5 दिन में 38 फीसदी चढ़ा यह शेयर
सरकारी कंपनी, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त फॉर्म में है. कंपनी का शेयर नित नए रिकॉर्ड बना रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र यानी 25 जनवरी को भी इरेडा के शेयर ने अपना नया लाइफ टाइम हाई 169.80 रुपये बनाया.
शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में जारी उथल-पुथल का असर भी इस शेयर पर नहीं हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 38 फीसदी चढ़ चुका है.
इरेडा के एक शेयर ने गुरुवार के कारोबार में 4.98 फीसदी की छलांग लगाई और 169.80 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह इरेडा के शेयर का नया लाइफटाइम हाई लेवल है. कल के कारोबार में यह शानदार तेजी के साथ 167 रुपये पर खुला था. कुछ ही देर में इसके ऊपर अपर सर्किट लग गया था और यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 169.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
क्यों उछला शेयर?
पिछले कुछ समय से सरकारी शेयरों में आ रही रैली से जिन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उनमें इरेडा भी शामिल है. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना शुरू करने की घोषणा की है. जानकारों का मानना है कि इस घोषणा का का लाभ इरेडा शेयरों को हो रहा है.