मुंबई इंडियंस ने पाकिस्तान से बुलाया तूफानी बॉलर, IPL 2024 से बाहर हुआ टीम का बड़ा खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन शुरू होने से 4 दिन पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जबरदस्त झटका लगा है. टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी 5 बार की चैंपियन मुंबई का एक अहम गेंदबाज बाहर हो गया है. पिछले सीजन में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बेहरनडॉर्फ की जगह लेने के लिए मुंबई ने बाएं हाथ के ही एक और तेज गेंदबाज को बुलाया है, जो कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में बाबर आजम की टीम के लिए अपना जलवा दिखा रहा था.
मुंबई इंडियंस ने सोमवार 18 मार्च को एक ट्वीट में बताया कि बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए 12 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. अब उनके बदले मुंबई ने इंग्लैंड के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है. वुड 50 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर टीम में शामिल होंगे.
तूफानी रफ्तार है वुड की खासियत
इंग्लैंड के 28 साल के ल्यूक वुड पहली बार IPL में खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले वो किसी भी टीम के स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं थे. जहां बेहरनडॉर्फ मीडियम पेस के साथ सटीक लाइन-लेंग्थ के कारण असर डालते हैं, तो वहीं ल्यूक वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को छकाने की काबिलियत रखते हैं. वो लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच स्पीड से बॉलिंग करते हैं.
पाकिस्तान में दिखाया अपना जलवा
ल्यूक वुड पाकिस्तान में अपनी रफ्तार का जलवा दिखाने के बाद भारत में वही कमाल दिखाने आ रहे हैं. सिर्फ 2 दिन पहले तक ही ल्यूक वुड पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी टीम के लिए खेल रहे थे. यहां उन्होंने 11 मैचों में 12 विकेट हासिल किए और अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे. हालांकि, वो टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सके और एलिमिनेटर में हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ल्यूक वुड ने इंग्लैंड के लिए भी टी20 क्रिकेट खेला है. इस गेंदबाज ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि 2 वनडे मैचों में उनकी झोली खाली ही रही है. ओवरऑल वुड ने 140 टी20 मैचों में 147 विकेट अपने नाम किए हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो 5 बार की चैंपियन टीम का पहला मैच रविवार 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा.