Mundan Muhurt: इस साल बच्चे का मुंडन कराने के कब-कब हैं शुभ मुहूर्त, जानिए यहां

हिंदू धर्म में विधि-विधान और रीति-रिवाजों का विशेष धार्मिक महत्व होता है. माना जाता है कि धार्मिक दृष्टि से 16 संस्कार होते हैं जिनमें से एक है मुंडन संस्कार. धार्मिक दृष्टि से मुंडन को 8वां संस्कार माना जाता है.

इसे चूड़ाकर्म संस्कार के नाम से भी जानते हैं. मान्यतानुसार, संस्कार पुराने जन्म के कर्जों से मुक्ति के लिए किया जाता है. मुंडन संस्कार (Mundan Sanskar) करने से कहते हैं कि बच्चे की दीर्घायु भी होती है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के मुंडन के बारे में सोच रहे हैं तो जानिए इस साल मुंडन के कौन-कौनसे शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. मुंडन आमतौर पर तब किया जाता है जब बच्चा एक साल तक का होता है या फिर उम्र के पांचवे या सातवें साल में शुभ मुहूर्त देखकर बच्चे का मुंडन किया जाता है.

साल 2024 में मुंडन के शुभ मुहूर्त | Mundan Shubh Muhurt In 2024 

पंचांग के अनुसार, आषाढ़, माघ और फाल्गुन मास में बच्चे का मुंडन करवाना बेहद शुभ होता है. इसके अतिरिक्त मुंडन संस्कार द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी और त्रयोदशई पर करवाना अच्छा होता है. नक्षत्रों की बात करें तो अश्विनी, पुष्य, मृगशिरा, हस्त, चित्रा, स्वाति, पुनर्वसु, ज्येष्ठ, धनिष्ठा, शतभिषा और श्रवण नक्षत्र में मुंडन संस्कार करवाना फलदायक माना जाता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *