16 साल से पहले बच्‍चों को जरूर सिखा दें 5 लाइफ टास्‍क, बनेंगे कॉन्फिडेंट

बच्‍चों की अच्‍छी परवरिश आसान काम नहीं. यह माता-पिता की एक ऐसी जिम्‍मेदारी है, जो एक मासूम बच्‍चे को सफल इंसान बनने में मदद करती है. परवरिश में थोड़ी सी लापरवाही बच्‍चों के भविष्‍य को बिगाड़ सकती है और उन्‍हें कमजोर बना सकती है.

ऐसे में सही उम्र में बच्‍चों को जरूरी चीजों सिखा देना माता-पिता की जिम्‍मेदारी होती है. बच्‍चे अगर टीन एज में प्रवेश कर रहे हैं तो उन्‍हें कुछ ऐसे काम जरूर सिखा देना चाहिए, जिससे उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़े और वे खुद पर भरोसा करना सीखें. अगर आप उन्‍हें 16 साल की उम्र से पहले कुछ अच्‍छी और जरूरी काम सिखा दें तो वह ना केवल आत्‍म निर्भर बन जाते हैं, बल्कि उनमें सही निर्णय लेने की समझ भी पैदा हो जाती है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने बढ़ते बच्‍चों को कौन सी 5 बातें जरूर सिखा दें.

बढ़ते बच्‍चों को जरूर सिखा दें ये 5 बातें (Teach 5 things to children before 16)

मनी मैनेजमेंट

शीनोज के मुताबिक, अगर आपका बच्‍चा 15 का हो चुका है तो उसका एक बैंक अकाउंट जरूर खोल दें. उन्‍हें सिखाएं कि अपने स्‍कूल का बजट किस तरह बनाया जा सकता है, खेलकूद, यात्रा के लिए किस तरह सेविंग करें. चेक लिखना और डिपोजिट आदि जरूर सिखा दें

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *