आसानी से साफ होंगे सरसों,पालक, मेथी, बथुआ के साग, अपनाएं ये टिप्स
अगर आपके लिए भी साग को साफ करना एक मुश्किल काम है तो इन ट्रिक को अपनाकर कई साग आसानी से साफ कर सकेंगे.
saag cleaning
ये होते हैं पसंदीदा साग
ठंड के मौसम में कई तरह के साग लोगों को पसंद आते हैं.
मेथी, पालक, बथुआ और सरसों के साग लोगों को बहुत पसंद आते हैं.
how to clean saag
साफ करना है मुश्किल
खाने में स्वादिष्ट लगने वाले साग को बनाना तो बहुत आसान होता है. सबसे बड़ी समस्या आती है इसकी सफाई की. साग को साफ करना कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल काम होता है.
saag cleaning tips
आजमाएं ये उपाय
अगर आपको भी साग खाना पसंद है और उसे साफ करना मुश्किल लगता है तो इन आसान क्लीनिंग टिप्स को अपनाएं.
palak saag
पालक
पालक को साफ करने के लिए इसका बंडल बनाकर इसके डंटल काट लें. पालक के पत्ते बड़े होते हैं तो इसे आसानी से एक-एक कर के अलग कर ले.
palak saag cleaning
इनको करें अलग
पालक के साग में अगर आपको कोई पीला पत्ता या काला पत्ता दिखता है तो उसे छांट कर अलग रख दें. अगर छोटे पत्ते हैं तो इसे बथुआ के जैसे ही साफ करें.