Mutual Fund: अब मात्र 100 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें ये इनवेस्टमेंट स्कीम
अगर आप कम इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आपको बताते चलें कि इसमें आप सिर्फ 100 रुपए से इनवेस्ट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के बता दें कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुंदरम म्यूचुअल फंड ने हाईब्रिड कैटेगरी में नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड जारी किया है।
एक नए फंड में सुंदरम मल्टी एसेट का सब्सक्रिप्शन 5 जनवरी 2024 से खुलने वाला है, जो 19 जनवरी 2024 तक चलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्टमेंट करने वाली एक ओपन एंडेड स्कीम है। यह लॉन्ग टर्म स्कीम आपको लंबे समय में फायदा दे सकती है।
आपको बताते चलें कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आप इसमें कम से कम 100 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। हालांकि 100 रुपए की मिनिमम इन्वेस्टमेंट के बाद आप 1 रुपए के मल्टीपल्स में इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं।
आपको बता दे कि इस स्कीम में निवेश की यूनिट 30 विदेशी से ज्यादा अलॉटमेंट वाली होनी चाहिए। इसे 1 साल से पहले निकलने पर एक फीसदी का एग्जिट लोड भी देना होगा।
इस स्कीम में अगल-अलग कैटेगरी के फंड मनेजर अर्जुन नागार्जुन, रोहित केसरिया, एस भरत संदीप अग्रवाल हैं।
आपको बता दें कि आप इस स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको 3 महीने के लिए रोजाना 100 रुपए का अमाउंट अपनी एसआईपी में डाल सकती हैं। अगर आप हफ्ते में 100 रुपए का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आपको 6 इंस्टॉलमेंट भरनी पड़ेंगी। मंथली 100 रुपए और तिमाही 750 रुपए निवेश कर सकते हैं और इसकी 6 इंस्टॉलमेंट देनी पड़ेगी।