MWC 2024: इलेक्ट्रिक कार, स्मार्टफोन से लेकर रोबोट तक, MWC में जलवा दिखाएगी Xiaomi!

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इस महीने के अंत में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाला है। सभी कंपनियों ने इस टेक्नोलॉजी मेले के लिए अपनी कमर कस ली है और Xiaomi भी यहां अपने कई अपकमिंग प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को दिखाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। शाओमी ने सोशल मीडिया पर MWC में अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है और साथ ही इशारा भी दिया है कि हम इस इवेंट में कंपनी के किन प्रोडक्ट्स को देखने वाले हैं और इनमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार – SU7 भी शामिल है।

Xiaomi के फाउंडर और CEO, Lei Jun ने X (पहले Twitter) पर एक टीजर इमेज शेयर की है, जो कंपनी की MWC 2024 में मौजूदगी की पुष्टि करती है। तस्वीर से पता चलता है कि इवेंट में कंपनी की ओर से स्मार्ट इकोसिस्टम के साथ-साथ अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को दिखाया या इनके बारे में जानकारियां दी जा सकती है।

लेई जून ने अपने पोस्ट में लिखा, “#MWC24 में हम जिस पर काम कर रहे हैं उसे ग्लोबल दर्शकों के सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।”यहां प्रोडक्ट्स के नाम तो नहीं बताए गए हैं, लेकिन टीजर इमेज में ‘Human x Car x Home’ टैगलाइन दी गई है, जो इवेंट में अपकमिंग कार और स्मार्ट इकोसिस्टम की ओर इशारा देता है। टीजर पिक्सल्स के जरिए कुछ प्रोडक्ट्स की शेप भी बनाई गई है, जिसमें कार के साथ स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और स्मार्ट क्लीनिंग रोबोट शामिल हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *