30 साल में नहीं बदले मेरे विचार’, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन पर कमल हासन ने फिर कही वही बात

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया. ये पल पूरे देश के लिए ऐतिहासिक रहा. यहां बड़े-बड़े सितारों समेत बड़े-बड़े राजनेताओं ने शिरकत की. इस पल को अपनी आंखों से देखने के लिए अयोध्या में लाखों लोग जमा हुए.

इस खास पल को अपनी आंखों में बसाने के बाद अब सितारे सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर किए जा रहे हैं. सभी ने अपने-अपने पोस्ट के जरिए अपनी फिलिंग्स शेयर की हैं. ऐसे में कमल हासन ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल कमल हासन से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल किया गया था. जिसका जवाब देते हुए कमल हासन ने कहा कि उनका जवाब आज भी वही है, जो 30 साल पहले था. एक्टर के इस जवाब के बाद हलचल पैदा हो गई है. साल 1991 में कमल हासन ने बाबरी मस्जिद को लेकर हुए दंगो पर अपनी राय पेश की थी. उनका कहना था कि राम मंदिर हो या बाबर मस्जिद, ये बात मायने नहीं रखती. वह बिना किसी धार्मिक मतभेद वाली विचारधारा वाले लोगों में विश्वास करते हैं.

इतना ही नहीं कमल हासन ने साल 2000 में अपनी फिल्म हे राम में इस बात पर काफी फोकस किया था. जिसमें ‘रामर एनालुम, बाबर एनालुम स्नेहम ओनु थान’ शीर्षक वाला एक गाना था, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘चाहे राम हो या बाबर, प्यार एक ही है.’ एक्टर का नाम उन बड़ी हस्तियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद बात की थी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *